2+2 मंत्री स्तरीय बैठक शुरू, विशेष रूप से BECA शामिल, इन समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
भारत और अमेरिका के बीच तीसरी 2+2 मंत्री स्तरीय बैठक नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुरू हो गई है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो...
दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच तीसरी 2+2 मंत्री स्तरीय बैठक नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुरू हो गई है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो व रक्षा मंत्री मार्क एस्पर अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर और राजनाथ सिंह के साथ बैठक में शामिल हुए हैं।
इसमें रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों के साथ-साथ प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत का चीन के साथ सीमा पर गतिरोध जारी है और इस मुद्दे पर चर्चा होने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Aatm Nirbhar Vender: आज यूपी के छोटे दुकानदारों और रोजगार को दिया बड़ा तोहफा, पढ़ें किसे मिला क्या?
इस बीच नई दिल्ली में स्थित ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में अमेरिकी पहल के निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा कि यह मंत्रिस्तरीय वार्ता काफी महत्वपू्र्ण है। क्योंकि इस बैठक में कई रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिनमें विशेष रूप से BECA शामिल है।
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट ऑन जिओस्पैशिअल कोऑपरेशन (बीका) को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता होना है। इस समझौते से भारत को अमेरिकी क्रूज मिसाइलों व बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़ी तकनीक मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा। इसके साथ ही भारत अमेरिका से संवेदनशील सेटेलाइट डाटा भी ले सकेंगे इससे दुश्मन देशों की हर गतिविधि पर करीब से नजर रखी जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: आम आदमी को लगेगा झटका! पेट्रोल-डीज़ल पर बढ़ सकती है एक्साइज ड्यूटी….
वाशिंगटन में बातचीत के दौरान जयशंकर ने बताया कि यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो हो रही है, जो बेहद खास है। दोनों देशों के बीच भारत सीमा विवाद के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी बातचीत करेंगे।
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने सोमवार को एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वार्ता पर संतुष्टि जताई। माइक पोंपियो ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों गहरे हो रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :