बलिया: पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रिका बाबू की 22 पूर्ण तिथि

पूर्व सांसद स्व0 बाबू चंद्रिका प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 22 पुण्यतिथि स्मारक समिति के तत्वावधान में मिढढी चौराहा स्थित स्टेट बैंक परिसर में उनकी प्रतिमा के समीप सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सांसद स्व0 बाबू चंद्रिका प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 22 पुण्यतिथि स्मारक समिति के तत्वावधान में मिढढी चौराहा स्थित स्टेट बैंक परिसर में उनकी प्रतिमा के समीप सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि कमलेश सिंह पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक रहे।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहाकि बलिया के संसदीय इतिहास में चंद्रिका बाबू को लोग, बाबूजी के काम करने और सहज स्वभाव कि वजह से ही लोग उन्हें प्यार से करते थे।

देश के पूर्व रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम भी उन्हें बाबूजी ही का करते थे उन्होंने कहा कि जल्द ही चंद्रिका बाबू की आदमकद शीघ्र ही टाउन पालिटेक्निक परिसर में स्थापित की जाएगी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि आज चारों तरफ राजनैतिक आरजकता का माहोल है,ऐसे में बाबू चंद्रिका प्रसाद की कमी खल रही है। उनके जैसे चरित्र वान नेता से राजनीति करने वाले नेताओं को प्रेणा लेने चाहिए।

इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर सपा नेता अनिल राय उषा सिंह भाजपा नेता गोपाल जी सिंह मुन्ना उपाध्याय नीलेश श्रीवास्तव दयाल शर्मा निषिद्ध श्रीवास्तव रंजन भैया सिंह सागर सिंह राहुल मनीष श्रीवास्तव भरत सिंह सुनील कुमार सिंह पप्पू राणा प्रताप सिंह आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन अरुण श्रीवास्तव एवं आभार दीपक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

BYTE- जनार्दन राय शिक्षाविद

Related Articles

Back to top button