छत्तीसगढ़- बीजापुर में मुठभेड़ के बाद से 21 जवान लापता, PM Modi ने ट्वीट कर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से 21 जवान अभी भी लापता हैं। लापता जवानों की तालाश में सर्च अभियान शुरू किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) के बाद से 21 जवान अभी भी लापता हैं। लापता जवानों की तालाश में सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक हमले में घायल हुए 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के वक्त 200 से ज्यादा नक्सली घटना स्थल पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-शुक्रवार के दिन जरूर खरीदें ये सामान, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को सुकमा में हुई मुठभेड़ (encounter) के बाद से 21 जवान अभी भी लापता हैं। वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों की जल्द ठीक होनी की कामना है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :