लखनऊ: 2012 की तर्ज पर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए इस नवरात्री के शुभ अवसर पर शंखनाद किया सपा प्रमुख ने
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए उप-चुनाव के साथ ही चुनावी तैयारियां शुरू कीं। इस प्रक्रिया के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा सन् 2022 के आम चुनाव हेतु सम्भावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से आरम्भ होगा और 26 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए उप-चुनाव के साथ ही चुनावी तैयारियां शुरू कीं। इस प्रक्रिया के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा सन् 2022 के आम चुनाव हेतु सम्भावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से आरम्भ होगा और 26 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा।
आवेदन राज्य मुख्यालय,19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में होंगे जमा
2022 विधान सभा चुनाव हेतु शंखनाद करते हुए प्रत्याशियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया के तहत समाजवादी पार्टी के द्वारा आवेदन 19 अक्टूबर 2020 से 26 जनवरी 2021 तक विक्रमादित्य मार्ग स्थित राज्य मुख्यालय लखनऊ में स्वीकारा जाएगा.
खास बातवयह है कि चर्तमान में जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों से तथा वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
2022 चुनाव के तहत सपा संगठन की मज़बूती पर काम कर रही है
2022 विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र फिलहाल समाजवादी पार्टी का ज़ोर ब्लाक और बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूती देने पर है। ताकि “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” की संकल्पना के तहत तैयारी हो सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसम्पर्क करने के निर्देश भी दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :