शादी के 2 हफ्ते बाद सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के बीच हुआ ये, पुलिस को दर्ज करना पड़ा केस

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. मगर पारंपरिक ढंग से रचाई गई दोनों की ये शादी अब विवादों में आ गई है और न्यूली मैरिड कपल के लिए मुसीबत का सबब बन गई है.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को धूमधाम से जलंधर में शादी की थी। शादी के बाद उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

इन्हीं वीडियोज के आधार पर उन पर ऐक्शन लिया गया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सदर फगवाड़ा के एसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि शादी के वीडियोज वायरल हुए हैं, उन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है।

सुगंधा मिश्रा की मैनेजर ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, ‘दूल्हा और दुल्हन की तरफ से 20-20 लोगों के शादी में शरीक होने की इजाजत हमने स्थानीय पुलिस से ली थी और 40 लोग ही इस शादी में शरीक हुए थे.

शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया था कि कोरोना के किसी नियम का उल्लंघन न हो. शादी में सीमा से अधिक लोगों के शामिल होने की खबर गलत है.’

Related Articles

Back to top button