बड़ी खबर: इस पूर्व अधिकारी के घर में मिला 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये और कई टन सोना

अगर एक सरकारी नौकरी करने वाले के घर में 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये और 13 टन सोना निकल आए तो उसे आप क्या कहेंगे? क्या उसने ये अकूत संपत्ति अपनी सैलरी से इकट्ठा की है या फिर देश को कंगाल करके भ्रष्टाचार के जरिए बटोरी है.

अगर एक सरकारी नौकरी करने वाले के घर में 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये और 13 टन सोना निकल आए तो उसे आप क्या कहेंगे? क्या उसने ये अकूत संपत्ति अपनी सैलरी से इकट्ठा की है या फिर देश को कंगाल करके भ्रष्टाचार के जरिए बटोरी है. जी हां देश को कंगाल करके लोगों का हक मारकर बटोरी होगी. कुछ ऐसा ही नजारा चीन के पूर्व सरकारी अधिकारी के घर पर दिखाई दिया. उसके घर में बने तहखाने से 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपये कैश और 13 टन सोना निकलने के बाद सरकार को भी चक्कर आ गया. इतनी बड़ी रकम वो भी एक ऐसे इंसान के पास जो सिर्फ कुछ हजार या लाख रुपये की सरकारी नौकरी कर रहा था. फिलहाल ऐसा ही हुआ है.

यहां जिस अधिकारी के घर से इतनी अकूत संपत्ति निकली थी, उनका नाम झांग है. वह हाइकू सिटी के पूर्व मेयर रह चुके हैं. उनके घर से छापेमारी के दौरान 13 टन सोना और दो लाख 62 हजार करोड़ कैश मिला था. उस दौरान सोने की कीमत 26 अरब से भी ज्या दा बताई गई थी. अधिकारी के घर से इतनी बड़ी संपत्ति मिलने के बाद कहा गया था कि वह चीन के सबसे अमीर आदमी जैक मा से भी ज्यादा पैसे वाले हैं.

पूर्व अधिकारी के घर से इतनी ज्यादा अकूत संपत्ति निकलने के बाद उन पर आर्थिक अपराध का मुकदमा चलाया गया था. सर्च टीम को कहीं से सूचना मिली थी कि अधिकारी के घर में अवैध पैसे रखे हुए हैं. जब सर्च टीम उनके घर पहुंची तो उन्हें कुछ खास नहीं मिला था, लेकिन टीम जब बेसमेंट में गई तो उसके होश ही उड़ गए थे.

बेसमेंट का नजारा देखकर सर्च टीम के अधिकारी भी हैरान रह गए थे. इतनी ज्यादा रकम मिलने के बाद नेशनल सुपरविजरी कमीशन को अधिकारी से पूछताछ करने आना पड़ा था. उस अधिकारी के बेसमेंट का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका बेसमेंट सोनें की ईंटों यानी गोल्‍ड बार्स के बड़े ढेरों से पटा हुआ है.

Related Articles

Back to top button