गोंडा: 26 बर्खास्त शिक्षकों से 2.5 करोड़ की जाएगी रिकवरी

बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 26 बर्खास्त शिक्षकों को वेतन के 2.5 करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस भेजा है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा से बड़ी खबर सामने आयी है।बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त शिक्षकों (teachers) पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 26 बर्खास्त शिक्षकों को वेतन के 2.5 करोड़ रुपये रिकवरी का नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

कई लोगों ने वर्ष 1998 में नियुक्ति प्राप्त की थी

परिषदीय स्कूलों में नियुक्ति में बड़ा खेल हुआ था। यहां फर्जी अभिलेख लगाकर शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली गई। यहां विभिन्न वर्षों में हुई शिक्षक (teachers) भर्तियों में खेल हुआ। कई लोगों ने वर्ष 1998 में नियुक्ति प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें – ब्लड शुगर के रोगियों के लिए किसी ‘अमृत’ से कम नहीं है ये

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’

आधार कार्ड, पैन नंबर से मामला पकड़ में आया

तब से फर्जी अभिलेख के सहारे जमे रहे। यहां तक कि प्रमोशन भी प्राप्त कर लिया। अब तकनीक का प्रयोग बढ़ने पर इनका चिन्हांकन हुआ। आधार कार्ड, पैन नंबर से मामला पकड़ में आया। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इनकी सेवा समाप्त कर दी लेकिन, लोगों ने विभाग से करोड़ों रुपये वेतन लिया है।

ये भी पढ़ें न- मुस्लिम से हिन्दू बना था कासिम हुआ, अब हुआ कुछ ऐसा कि ‘खौफ में है वो’

चिन्हित होने के बाद सभी भाग गए। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही विभाग ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। रिकवरी को लेकर प्रयास शुरू कर दिया गया है जिससे धनराशि दोबारा विभाग को वापस कराई जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों से रिकवरी की जाएगी। इसको लेकर नोटिस भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button