19 साल की इग स्वितेक ने रचा इतिहास, French Open 2020 जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बनीं

19 साल की ईगा स्वितेक वर्ल्ड टेनिस की नई क्वीन बन गई हैं. पोलैंड की इस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है. ईगा स्वितेक ने इस जीत के साथ ही नया इतिहास रच दिया है. वे पोलैंड की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जो फ्रेंच ओपन चैंपियन बनी हैं. ईगा स्वितेक ने शनिवार को महिला सिंगल्स फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन  को सीधे सेटों में हराया.

19 साल की स्वितेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था. स्वितेक इसी के साथ अपने देश की पहली गैंड स्लैम विजेता बन गई हैं.

केनिन अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर देख रही थीं लेकिन उसे हासिल नहीं कर पाई. स्वितेक ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं किसका शुक्रिया अदा करूं. पहले तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना आखिरी टूर्नामेंट दो साल पहले जीता था.”

उन्होंने कहा, “मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने इस मुश्किल समय में यह टूर्नामेंट आयोजित करने में मदद की. मेरे लिए यह शानदार पल है क्योंकि मैं राफेल नडाल को हमेशा यह ट्रॉफी उठाते देखा है. अब मैंने उठाई है.”

Related Articles

Back to top button