एटा : उम्र पचपन और आधार में बचपन होने के कारण अधेड़ को लगाई गई 18 वर्षीय कोरोना वैक्सीन

लेकिन शुक्रवार के दिन इस स्वस्थ्य केंद्र एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया।जहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अशोक कुमार अलीगंज के भैंसाखर गांव से बैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।

उम्र पचपन और दिल बचपन हो ही जाता है इससे आदमी की जिंदगी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।लेकिन यहां तो अजब गजब मामला सामने आया। मामला जनपद एटा के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज का है। जहां बड़े जोर-शोर के साथ कोरोना वायरस का टीकाकरण चल रहा है। और वेक्सीनेशन कार्यक्रम को हर सम्भव सफल बनायें जाने की जुगत की जा रही है।

लेकिन शुक्रवार के दिन इस स्वस्थ्य केंद्र एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया।जहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अशोक कुमार अलीगंज के भैंसाखर गांव से बैक्सीन लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। मन में वैक्सीनेशन को लेकर अजब सी हलचल चल रही थी। हर दिन की तरह केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था।

अधेड़ के पहुंचने से पहले आगे बालों की वैक्सीनेशन की कार्यवाही चल रही थी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी दो बार्ड बनाये गए हैं। जिसमे एक बार्ड में 45 वर्ष से ऊपर और दूसरे बार्ड में 18 वर्ष से ऊपर कोरोना टीका का टीकाकरण चल रहा था।

अशोक ने ऑनलाइन प्रकिया से वैक्सीनेशन का समय लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचा था। उम्र 45 वर्ष से अधिक होने के कारण वह सम्बंधित बार्ड पहुंचा। टीकाकरण की कार्यवाही को अशोक पूरी तरह से फॉलो कर रहा था। जैसे ही चिकित्सक ने देखा कि वैक्सीन लगवाने बाला अधेड़ है और आधार में उम्र 18 वर्ष है उन्होंने उसे वैक्सीन लगाने से मना कर दिया।

लेकिन अशोक वैक्सीन लगबाने पर अड़ गया।क्यों कि ऑनलाइन फीडिंग में आधार द्वारा उसको उम्र 18 वर्ष की ही वैक्सीन दी जा सकती थी। मौके की नजाकत समझ वैक्सीनेशन टीम ने अधेड़ को 18 बर्ष से ऊपर का टीका दे दिया।

बताया जा रहा है कि अधेड़ अशोक की उम्र लगभग 55 बर्ष है और दिमागी हालत भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ा चैलेंज वैक्सीनेशन टीम के सामने ये आया कि उम्र उसकी लगभग 55 वर्ष रही होगी लेकिन ऑनलाइन साफ्टवेयर के चलते उसे टीका 18 वर्षीय देना पड़ा।

ऐसे गंम्भीर मुद्दे पर दोष दिया जाए तो किसे वैक्सीन लगवाने बाले को या फिर टीकाकरण कर रही टीम को या फिर टीकाकरण का डाटा ऑनलाइन रखने बाले सिस्टम को। अब सोचने की बात ये है कि वैक्सीन मनुष्य की कदकांडी और चेहरा मोहरा देखकर लगाई जा रही है या उसके उम्र के सत्यापित डॉक्यूमेंट देखकर। हालांकि आधार कार्ड की बात की जाए तो ये एक टेक्नीकल मिस्टेक या आधार बनाने बाले की मिस्टेक हो सकती है।

परंतु रही बात बैक्सीन लगाने बाली टीम की क्या सामने आई ऐसी परिस्थिति में टीम के लोगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लेकर अशोक को बैक्सीन देना चाहिए था। अशोक के शरीर मे 18 वर्ष का टीका कितना कारगर होगा भी या नहीं । या फिर मामला सामने आने के बाद कोरोना चिकित्सा विभाग कार्यवाही या सुधार करेगा ये तमाम सवाल उठ रहे है। फिलहाल वैक्सीन लगवाने के बाद अशोक पूरी तरह स्वस्थ है और अपने आप को सही बता रहा है।

वही इस मामले में सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुज कुमार का कहना है,कि 18 प्लस या 45 प्लस दोनों की वैक्सीनेशन सेम है ,न कोई डोज में अंतर है,आधार कार्ड पर उम्र कम होने के कारण 45 प्लस वाले उनके वैक्सीन न लग कर 18 प्लस वाले पर वेक्सीन लगवाई गयी है।क्योंकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन नही होता।

रिपोर्ट – विकास दुबे

Related Articles

Back to top button