अलीगढ़ : मालखाने में 10 वर्षों से कैद 18 हजार लीटर शराब को किया गया जमीन में दफन

अलीगढ़ पुलिस के द्वारा 10 वर्षों में अलग अलग जगह से 138 अभियोगों में जब्त की गई 18 हजार लीटर शराब को कोर्ट के आदेश के बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन कराया गया है

अलीगढ़ पुलिस के द्वारा 10 वर्षों में अलग अलग जगह से 138 अभियोगों में जब्त की गई 18 हजार लीटर शराब को कोर्ट के आदेश के बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में दफन कराया गया है,

दरअसल एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में थाना मालखानों में रखे मालों का निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना इगलास द्वारा यायिक मजिस्ट्रेट इगलास को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी कि आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित देशी व अंग्रेजी शराब काफ़ी मात्रा (लीटर में) में थाने में दाखिल है, जिससे थाना परिसर में देशी शराब की दुर्गन्ध आ रही है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है एवं अधिक समय व्यतीत होने पर उनके गैस में परिवर्तन होने की सम्भावना बनी रहती है ।

यदि शराब का शीघ्रतम निस्तारण नहीं किया गया तो परिसर में महामारी फैलने की आशंका है । सम्बन्धित थाना प्रभारी इगलास की रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट इगलास महोदय ने *थाना इगलास में वर्ष 1992 से अब तक कुल आबकारी अधिनियम के 138 अभियोगों में बरामद 18,000 लीटर नाजायज शराब को विनष्ट किये जाने हेतु आदेश दिये गये थे जिसको लेकर एसएसपी के निर्देशन में थाना मालगृह में रखे आबकारी अधिनियम के 138 अभियोगों में जब्त अवैध शराब को जमीन में दफन कराया गया है

Related Articles

Back to top button