18 साल की उम्र में पहला सोलो एल्बम रिलीज़ करने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री पर इस सिंगर ने किया राज
बॉलीवुड के बेहद मशहूर संगीताकार अनु मलिक के परिवार से आने वाले सिंगर अरमान मलिक के गाने युवाओं को खासे पसंद आते हैं. उनका गाना चाहे ‘वजह तुम हो’ या ‘घर से निकलते ही-रीक्रेट’ यूट्यूब और आज की जनरेशन को खासे पसंद आते हैं. हालांकि गानों के साथ वो अपने बयानों के लिए भी जाने जाते हैं.
अरमान मलिक ने यूनिवर्सल म्यूजिक के तहत 18 साल की उम्र में पहला सोलो एल्बम ‘अरमान’ को रिलीज किया. उनके बड़े भाई अमाल मलिक ने इसे एल्बम का साउंड प्रोडक्शन किया था.
साल 2009 में अरमान ने बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से म्यूजिक स्कॉलरशिप पाने के लिए ऑडिशन भी दिया था, उन्हें ये स्कॉलरशिप भी मिली. उन्होंने इस कोर्स को होनर्स के साथ पूरा किया.
अरमान ने कलाकारों के पाश्र्वगायक बनने के चलन पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और इसको लेकर उनकी ट्विटर पर अभिनेत्री सोनाक्षी के साथ गर्मागर्म बहस भी हुई थी.
अरमान मलिक ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘माय नेम इज खान’ के एक इंग्लिश लड़के के कैरेक्टर को डब किया. उन्होंने बीबीसी रोडियो 1 के लिए फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के रेडियो वर्जन में सलीम के कैरेक्टर को आवाज दी थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :