यूपी से बड़ी खबर: 17 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट…

उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. जिनमें 11 जिले के डीएम बदले गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 आईएएस (IAS) और 10 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. जिनमें 11 जिले के डीएम बदले गए हैं. जिनमें आईएएस मार्कण्डेय शाही को जिलाधिकारी गोंडा, नितिन बंसल को डीएम प्रतापगढ़, श्रुति डीएम बलरामपुर, नवनीत चहल डीएम मथुरा, संजीव सिंह डीएम चंदौली, एस. राज लिंगम डीएम कुशीनगर, हाथरस डीएम रहे प्रवीण लक्षकार को डीएम मिर्जापुर बनाया गया है. इसके साथ ही आईएएस (IAS) कंचन वर्मा को एमडी ड्रग्स कारपोरेशन और कृष्णा करूणेश को ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है.

विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन अपूर्वा दुबे को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ रमेश रंजन को हाथरस का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। नियंत्रक विधिक माप विज्ञान तथा विशेष सचिव खाद एवं रसद व अपर आयुक्त खाद्य सुनील कुमार वर्मा को औरैया का जिलाधिकारी बनाया गया है।

मिर्जापुर के जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल की संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है। कुशीनगर के जिला अधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के पद पर तैनाती दी गई है। मथुरा के जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को विशेष सचिव राज्य कर विभाग में तैनाती दी गई है। प्रतापगढ़ के डीएम डॉ रुपेश कुमार को विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास के पद पर तैनाती दी गई है।

यूपी में 10 पीसीएस अफसरों के तबादले

विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम कानपुर देहात

राम शंकर ओएसडी एलडीए बने

आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी एलडीए

वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त नोएडा बनीं

सुशील प्रताप सिंह एडीएम वित्त अमेठी बने

शशि भूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बने

सहदेव मिश्रा एडीएम वित्त बुलंदशहर बने

अनिल अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर बने

सुरेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन मुरादाबाद बने

केशव नाथ सिटी मजिस्ट्रेट बांदा बने.

ये भी पढ़ें- आने वाले वर्ष में माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यावाही की जाएगी :प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेश

Related Articles

Back to top button