लखीमपुरखीरी में एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 17 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोविड पॉजिटिव

कोरोना ने तीसरी लहर की दस्तक दे दी है जिसके चलते सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से जारी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग

लखीमपुर खीरी। कोरोना ने तीसरी लहर की दस्तक दे दी है जिसके चलते सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से जारी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एक्टिव मोड पर कर दिया है। लेकिन लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाली खबर आई है।

जहां एक ही सीएचसी पर 17 स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आई है। मितौली सीएचसी में 17 स्वास्थ्य कर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया, और सुरक्षा के लिहाज से सीएचसी को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।

सीएचसी को सेनीटाइज किया जा रहा है हालांकि इस दौरान कोविड-19 और वैक्सीनेशन सहित इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

रिपोर्टर – मोहम्मद लईक

Related Articles

Back to top button