ये है उत्तर प्रदेश के 56 जनपदों से अभी तक सामने आए कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या

उत्तर प्रदेश के 56 जनपदों से अभी तक कुल 1510 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए. अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 206 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

आज विभिन्न जनपदों से 33 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के 1280 एक्टिव केस हैं. आज पूरे प्रदेश में 61 नए केस सामने आए हैं. एसजीपीजीआई में आज से पूल टेस्ट शुरू हो गया है।

इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि प्रदेश के 11 जनपद कोरोना से मुक्त भी हो चुके हैं, वर्तमान में लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, महराजगंज, हाँथरस, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं, वहाँ जो भी कोरोना पेशेंट थे उन्हें पूर्णतः स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button