15 अगस्त के दिन भारत में सिंपल एनर्जी लांच करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होगा संभव मूल्य

सिंपल एनर्जी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर अगस्त 15, 2021 को भारत में लॉन्च करेगा, जिसे मार्क-2 कोड नेम मिला है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन वैरिएंट तैयार कर लिया है, जिसकी कीमत 1.10-1.20 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। इसे बैंगलोर में लॉन्च किया जाएगा।

बीते कुछ वर्षों से भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक दोपहिया सेग्मेंट ने काफी लोकप्रियता बटोरी है। खासकर नए-नए स्टार्टअप्स इस से आगे आ रहे हैं। जिनमें अथर एनर्जी, कई बाइक स्टार्टअप कंपनीज का नाम शुमार है।

भविष्य को देखते हुए काफी भारतीय स्टार्टअप इस ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वहीं अगर सिंपल एनर्जी की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर को अलग-अलग चरणों में बाजार में पेश करेगी।

शुरूआती दौर में इस स्कूटर को बेंगलुरू में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में भी लांच करने की योजना है।

कंपनी ने बताया कि यह भारतीय बाजार की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। ये स्कूटर 0 – 50 किमी/घंटा की गति सिर्फ 3.6 सेकंड में प्राप्त करती है।

Related Articles

Back to top button