फ़तेहपुर : आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर 15 लाख की डकैती, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर बदमाशो ने 15 लाख की डकैती डाली है। घटना मंगलवार की भोर जाफरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ गांव की है।

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर बदमाशो ने 15 लाख की डकैती डाली है। घटना मंगलवार की भोर जाफरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ गांव की है।

जहाँ आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर पर बदमाशो ने धावा बोल दिया। बदमाश अलमारी का लॉकर तोड़कर लूटपाट कर रहे थे। तभी परिवार के लोग जाग गए। घर वालो के शोर सुनकर जब ग्रामीण दौड़े तो बदमाशो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया

जिसके बाद आस-पास के गांवो में भी दहशत फैल गई। अलमारी में रखा करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लूट कर बदमाश भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर पिटाई कर दी। बाकी अन्य बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौका-ए वारदात पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस को सौंप दिया। आशंका जाहिर की जा रही है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बावरिया गैंग से ताल्लुक रखता है।

बाबत एएसपी राजेश कुमार का कुछ और ही कहना है

बतादे की सुधाकर शुक्ला आयकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर लखनऊ में तैनात है। गांव में उनके पिता गौरी शंकर और माँ कुसुम लता रहती है। घटना के बाबत एएसपी राजेश कुमार का कुछ और ही कहना है।

एएसपी के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने दो चोर घर में घुसे थे। घर वालो के जागने पर दोनो चोर छत से कूदकर भाग रहे थे। एक चोर के पैर में चोट लग गई, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा लिया। पकड़े गए बदमाश मुस्तक़ीम उर्फ बिक्कू नट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button