बुलंदशहर: दूध डेयरी में मजदूरी करने वाले 14 वर्षीय युवक की वाहन की चपेट में आने से हुआ घायल

नाराज़ परिजन और ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप, NH 91 किया जाम हंगामा

बुलंदशहर: दूध डेयरी में मजदूरी करने वाले 14 वर्षीय युवक की वाहन की चपेट में आने से हुआ घायल।

अन्य कर्मी ने घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

नाराज़ परिजन और ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप, NH 91 किया जाम हंगामा।

मौके पर पहुंची पुलिस परिजन और ग्रामीणों को समझाने का कर रही प्रयास।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया डेयरी परिसर में बैठे युवक की वाहन की चपेट में आने हुई मौत।

खुर्जा के मुंडा खेड़ा गांव निवासी था एक डेयरी में मजदूरी करने वाला मृतक कपिल सैनी।

उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर किया गया हाईवे जाम,हंगामा जारी।

बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के हाईवे NH 91 स्थित परम दूध डेयरी का मामला

Related Articles

Back to top button