14 साल के बच्चे ने बना डाला सैनिकों के लिए ये हथियार, सरकार से किया 5 करोड़ का करार

गुजरात में रहने वाले 14 साल के हर्षवर्धन जाला ने एक ड्रोन का डिजाइन किया है, जिसके प्रॉडक्शन के लिए उन्होंने सरकार के साथ 5 करोड रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इ

गुजरात में रहने वाले 14 साल के हर्षवर्धन जाला ने एक ड्रोन का डिजाइन किया है, जिसके प्रॉडक्शन के लिए उन्होंने सरकार के साथ 5 करोड रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इतना ही नहीं हर्ष वर्धन इतनी कम उम्र में एयरोबोटिक्स नाम की कंपनी के मालिक हैं।

10वीं के छात्र ने किया कमाल

10वीं कक्षा में पढ़ने वाले हर्षवर्धन गुजरात में हुए ग्लोबल समिट में हर्ष ने गुजरात सरकार के साथ 5 करोड़ का एमओयू साइन कर काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। हर्ष ने गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर ऐसे ड्रोन तैयार करने के लिए करार किया है, जिसकी मदद से युद्ध के मैदानों में लगे लैंड माइंस का पता लगाया जा सकेगा।

क्या है इस ड्रोन की खासियत

ये ड्रोन न सिर्फ लैंड माइंस का पता लगाएगा बल्कि उन्हें निष्क्रिय करने में भी सक्षम होगा। इन ड्रोन की खासियत है कि ये बारूदी सुरंगों की पहचान करने के बाद उन्हें नष्ट कर देने का भी माद्दा रखते हैं। इस ड्रोन में इंफ्रारेड, आरजीबी सेंसर, थर्मल मीटर, 21 मेगापिक्सल कैमरा और एक मैकेनिकल शटर भी मौजूद है, जिससे हाई क्वालिटी की तस्वीरें ली जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button