भदोही : तबलीगी जमात से जुड़े 14 लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया
इस समय देश मे कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। सरकार इससे निपटने के लिए हर तरह उपाय कर रही है। वही दूसरी और तबलीगी जमात से जुड़े 14 लोगों को अस्थायी जेल भेजा गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है जहा पर 11 बांग्लादेशी और एक असम और दो पश्चिम बंगाल के लोग 4 मार्च से रह रहे थे। जिन्हे गिरफ्तार करके उन्हे जिला मुख्यालय स्थित सैनिक कल्याण विभाग कार्यलय मे बनाये गए अस्थायी जेल मे रखा है।
। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की 31 मार्च को शहर कोतवाली इलाके मे काजीपुर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस से इन सभी लोगों को पकड़ा गया था।
इस मामले मे मरकज कमेटी और निजी गेस्ट हॉउस मालिक द्वारा इनको छुपा कर रखने के आरोप मे कुल 21 लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
जिसमे 7 लोगों को अगले ही दिन उनके घरो पर ही निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 11 बांग्लादेशी सहित सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती करके इनके सैंपल को जाँच के लिए भेजा गया था। जिसमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसके बाद सभी को 14 के लिए क्वारेन्टाईन किया गया। क्वारेन्टाईन का समय ख़त्म होने पर सभी को छुट्टी दे दी गयी।
वही जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन सभी लोगों ने इनको छुपा कर रखने वालो ने कोई सूचना जिला प्रशासन को नही दी थी। इसीलिए इन सभी विदेशियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए है । सरकार ने टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म का प्रचार प्रसार करने पर सभी का वीजा रद्द कर दिया है।
प्रदेश मे बढ़ी मरीजो की संख्या-
उत्तर प्रदेश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 846 हो गयी है । इस बीमारी से अब तक पूरे प्रदेश मे 74 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है। वही इस बीमारी से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :