चिरौंजी के 12 दानें आपको दिला सकते हैं झुरियों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा

आपकी बढ़ती उम्र के साथ साथ गले की झुर्रियां भी बढ़ जाती हैं. लेकिन ये भी सच है कि उम्र के साथ साथ आप अपनी त्वचा की देखभाल करना भूल जाते हैं. जिसके निशान आपके चेहरे पर भी दिखने लगते हैं.

हमारी त्वचा बहुत की नाजुक है और अक्सर हम इसकी देखभाल पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं.इसी के चलते यहां की त्वचा शरीर के अन्य भागों की त्वचा की तुलना में तेजी से खराब होने लगती है. अगर आप भी गर्दन की झुर्रियों से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है.

12 दानें चिरौंजी के दाने लें, 2 से 3 चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी लें। चिरौंजी फेस पैक बनाने के लिए रातभर दूध में चिरौंजी को भिगोकर रखें। अगले दिन चिरौंजी फूल जाएं तो इसे अच्छे से पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छे मिक्स करें।

तैयार चिरौंजी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फेस पैक सूख जाए इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रब करें। इस तरह चहरे के अनचाहे बालों को निकाला जा सकता हैं। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button