11 दंपति जोड़ो से मतदान करने और ज़्यादा से ज्यादा लोगों से कराने की अपील “गमला किया” भेंट
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं
बाँदा: विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं । जनपद में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराने के लिए उनके द्धारा विभिन्न तरीको से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । उनके द्धारा जनपद में कई जगहों पर रैली व कार्यक्रम कराकर तथा “दस्तक दरवाजे तक” शीर्षक के तहत घर-2 जाकर जनसामान्य को जागरूक कर 23 फरवरी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे जनपद के मत प्रतिशत में बढोत्तरी हो सके । इसी क्रम में आज डीएम ने जागरूकता अभियान फैलाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते हुए शहर के 9 मैरीज हाल में जाकर दम्पति जोड़ो को आशीर्वाद दिया और जोड़ो से स्वम मतदान करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान कराने की अपील की ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराने के लिए रात-दिन एक करने में लगे हैं, उनके द्धारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक कराने का अभियान चलाया जा रहा है । कभी गाजे-बाजे के साथ माइकिंग कर, तो कभी रैली निकालकर, तो कभी घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाकर ‘‘दस्तक दरवाजे तक’’ शीर्षक के तहत जागरूक करते हुए 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने की अपील की जा रही है जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके और लोकतंत्र मजूबत हो । लोकतंत्र की शान है’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’ स्लोगन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करने में लगे हैं ।
आज डीएम, शहर के 9 मरीज हाल पहुँचे जहाँ दम्पति जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए उन्हें मतदान करने और ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को प्रेरित किया । बाँदा के निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा की इन दिनों शादी बारातो का सीजन चल रहा है तो हम इन 11 दंपत्ति जोड़ो के माध्यम से अपने जनपद वासियो से यह अपील करना चाहते हैं की 23 फरवरी को जो हमारे जनपद में मतदान होना है, पिछली विधानसभा 2017 में 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार हम लोग 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रहे हैं, इसी के तहत आज हमने शहर में अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ो से मिलकर उनको आशीर्वाद दिया है की उनका जीवन सुखमय और आनंदमय हो, हमारे साथ जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे हैं ।
आशीर्वाद देने के साथ ही हमने 9 दम्पति जोड़ो से ये गुजारिश और अपील की है की ये स्वम मतदान करेंगे, अपने माता-पिता से, अपने परिजनों से, अपने परिवार के लोगों से, आस पड़ोस के लोगों से, सभी से मतदान करायेंगे और स्वीप के ब्रांड अम्बैसडर के रूप में काम करेंगे और 23 फरवरी को 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराने के लिए अहम् भूमिका निभायेंगे । कहा की अचानक ख्याल आया की आज के दिन हमारे जनपद में बहुत सी शादिया हो रही हैं तो हमारे ख्याल में आया की जो लोग शादी के बंधन में बांधकर बनाये जीवन की शुरवात कर रहे हैं, उनके जीवन में आगे बहुत सारे चुनाव आयेंगे तो क्यों ना इसी विधानसभा चुनाव से शुरवात की जाए और इनसे अपील कराइ जाये और जो हमारे जो पहली बार वोटर बन रहे हैं 18 से 19 साल वाले उनके ऊपर ज्यादा असर पड़ेगा इसलिए हम लोगो ने इन 9 दमपतियो के माध्यम से 23 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कराई है और इन लोगों ने हम लोगों को आस्वश्त किया है हम ज्यादा से ज्यादा मतदान करायेंगे ।
बाइट:-जिलाधिकारी अनुराग पटेल
बाइट:- दुल्हन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :