बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान, इस दिन से शुरू…

कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है। देखते-देखते पूरा साल गुजर चुका है, लेकिन स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।

कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है। देखते-देखते पूरा साल गुजर चुका है, लेकिन स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। वहीं, अब उन छात्रों की टेंशन और बढ़ गई है, जिन्हें अगले साल बोर्ड की परीक्षाओं (board exam) में शामिल होना है। इसी बीच सरकार ने शनिवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों (Exam Date) का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथियों (Exam Date) की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 1 जून 2021 से शुरू होकर 10 जून, 2021 को खत्म होंगी।

यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: साल 2020 के आखिरी रेडियो संस्करण में PM मोदी ने सिख गुरुओं को किया नमन, 10 बड़ी बातें…

इसी प्रकार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जून 2021 से आयोजित की जाएंगी और 30 जून को संपन्न होगी। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने इन बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया था, जो कि मूल रूप से फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थीं।

यह भी पढ़ें : ‘साहिबजादा दिवस’ मना रही यूपी सरकार, पगड़ी पहनकर गुरबानी कीर्तन में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के मसले पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल होगा, क्योंकि अभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इस बाबत बोर्ड ने हमें बताया कि वे जून में परीक्षा आयोजित करना चाहते हैं। हमने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।’

यह भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद गिरफ्तार, पिछले 24 साल से था फरार

Related Articles

Back to top button