वाराणसी- सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया 108 एंबुलेंस की सुविधाएं…

सिर्फ कागजों पर दौड़ रही हैं 108 की एम्बुलेंस, डीजल ना मिलने से दर्जनों एंबुलेंस हुए खड़े

108 ambulance facilities left paper only Varanasi:- वाराणसी में करोना के मरीजों को संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सरकार के दावे पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं। सरकार की बड़ी लापरवाही सामने उजागर हुई है।

108 ambulance facilities left paper only Varanasi up news

108 ambulance facilities left paper only Varanasi :-

वाराणसी जिले में 108 ambulance जो करोना कॉल ऐसी परिस्थिति में एक जीरो लेवल पर काम करने वाले कर्मचारी और वरदान साबित हो रही 108 एंबुलेंस वही कंपनी और सरकार की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

डीजल और मेंटेनेंस के अभाव में जिले में लगभग 10 से 12 गाड़ियां खड़ी हो चुकी है।

जिससे मरीज और आम जनमानस को बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है ।

108 ambulance facilities left paper only Varanasi up newsएम्बुलेंस स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर करोना को भगाने में लगे हुए हैं

  • इस महामारीकाल में जहां एम्बुलेंस के समस्त स्टाफ कार्य के प्रति काफी सजग है।
  • अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाने और करोना को भगाने के लिए लगे हुए हैं।
  • वहीं सरकार व कम्पनी के तरफ से थोड़ा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
  • न तो डीजल समय से न तो वेतन समय से और न ही एम्बुलेंस सेवा का मेंटिनेंस समय से किया जा रहा है।

तीन एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना पाजिटिव

  • सरकार और कंपनी को एंबुलेंस 108 कर्मियों को कार्य के प्रति ध्यान दे।
  • हमारे जिले के तीन एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
  • जिनका इलाज चौकाघाट आयार्वेदिक हॉस्पिटल में चल रहा है।
  • यह जानकारी यूनियन संघ के लीडर कमलेश जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला द्वारा दी गई।

#Varanasi, #108 ambulances,

Related Articles

Back to top button