दुनिया के 101 देश कोरोना वायरस से प्रभावित: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 100 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 105,580 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बुल्गारिया, कोस्टा रिका, फारे द्वीप, फ्रेंच गुयाना, मालदीव, माल्टा, मार्टिनीकी और रिपब्लिक ऑफ मोलडोवा समेत आठ नए देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।
डब्ल्यूएचओ के ताजा आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में 101 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। चीन में 80,859 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि चीन से बाहर अन्य देशों में 24,727 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3100 हो गयी है जबकि 484 लोगों की मौत चीन से बाहर हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :