10 Years: अपनी रुहानी आवाज़ से कुछ ही सालों में सिंगर अरिजीत सिंह ने बनाया दुनिया को अपना दीवाना
हिन्दी सिनेमा के जाने-माने प्लेबेक सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी रुहानी आवाज़ से कुछ ही सालों में ऐसी जगह हासिल कर ली है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. अरिजीत सिंह इन दिनों फिल्म तूफान के गानों को लेकर चर्चा में हैं.
उन्हें पहला बड़ा ब्रेक आशिकी 2 से मिला जब उनका गाना हिट हुआ। मिथून के संगीत वाला यह गाना उस साल का सबसे हिट गाना था। इससे पहले भी अरिजीत ने गोलमाल 3 क्रूक जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। हम आपके लिए लाएं हैं अरिजीत सिंह के सबसे बेहतरीन 10 गाने
उनका गाना ‘जो तुम आ गए हो’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
उनके पिता एक पंजाबी और मां बंगाली हैं। उनकी फैमली संगीत से जुड़ी है। उन्होंने शुरुआती संगीत अपनी मां से भी सीखा जो कि गाने के साथ-साथ तबला वादन भी करती हैं।
अरिजीत सिंह ने पहला गाना साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर-2’ के लिए ‘फिर मोहब्बत करने चला है तू’ गाया था, जो काफी हिट रहा. इसके बाद 2013 में फिल्म ‘आशिकी-2’ में अरिजीत का गाना ‘तुम ही हो..’
लोगों कि दिलोदिमाग पर चढ़ गया. इस फिल्म के बाद उन्होंने सफलता की कई सीढ़ियां चढ़ी. अपनी रुहानी आवाज की वजह से अरिजीत सिंह को ‘किंग ऑफ रोमांटिक प्लेबेक सिंगर’ भी कहा जाता है.
ये गाना फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का है. एक तरफ इस फिल्म के गाने और दूसरी तरफ एक और बात है जिसे लेकर अरिजीत ने अभी खुशी जाहिर की है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :