कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा कर रहे 10 मजदूर पहुंचे आजमगढ़

The UP Khabar 

Corona positive reached Azamgarh :- आज जहाँ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ लड़ रहा है. वहीँ आम नागरिक अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ता दिख रहा है. मामला कुछ दिन पहले का है.  16-17 मार्च को मुंबई से आ रही गोदान एक्सप्रेस में कई लोग यात्रा कर रहे थे। इसमें एक बोगी से जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना पीड़ित एक परिवार को उतारा गया था। कोरोना पॉजिटिव के साथ 10 मजदूर भी यात्रा थे. सभी आज़मगढ़ में उतरे थे. जब इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उनके हाथ पैर ही फूल गए.

Corona positive

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि 16-17 मार्च को मुंबई से आ रही गोदान एक्सप्रेस में कई लोग यात्रा कर रहे थे। इसमें एक बोगी से जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना पीड़ित परिवार को उतारा गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे परिवार के सदस्य। मऊ के 42 लोग भी इसी बोगी में  थे।

आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के रहने वाले थे 9 से 10 लोग:-

यह 10 लोग आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद अपने गंतव्य को चले गए थे। शनिवार को इस बोगी में यात्रा करने वाले 10 संदिग्धों की सूची मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। सीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि सूची मिली है। रविवार को टास्क फोर्स मौके पर जाकर संदिग्धों की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button