संतकबीरनगर : भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत पांच की दर्दनाक मौत
यूपी के संतकबीरनगर में देर रात्रि बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो सगे भाइयों समेत कुल 05 लोगों की मौत हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के NH-28 सरैयां बाईपास हुए सड़क हादसे के शिकार मृतक देवरिया और कुशीनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।
यूपी के संतकबीरनगर में देर रात्रि बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो सगे भाइयों समेत कुल 05 लोगों की मौत हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के NH-28 सरैयां बाईपास हुए सड़क हादसे के शिकार मृतक देवरिया और कुशीनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।
अरब से कमाकर शनिवार को अपने देश लौटे थे
मृतकों में चार देवरिया और 01 कुशीनगर जिले के रहने वाले है।आपको बता दें कि देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के करमहा गांव के निवासी 23 वर्षीय अमजद अली और कुशीनगर जिले के हाटा थानाक्षेत्र के कपूरपिपरा गांव के निवासी 30 वर्षीय अरमान अरब से कमाकर शनिवार को अपने देश लौटे थे।
पति था मानसिक रोगी, पांच सौ रूपये उधार लेकर शुरू किया काम और आज हैं करोड़ों की मालकिन
जिन्हें लेने के लिए कार से अमजद के सगे बड़े भाई देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के करमहा गांव के निवासी 30 वर्षीय अफजल अली, 30 वर्षीय रियाज, देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के हिरंदापुर गांव के निवासी 55 वर्षीय आस मोहम्मद लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट गए थे।
कार सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी
ये पांचों लोग अर्टिका कार द्वारा लखनऊ से देवरिया जा रहे थे कि अभी वो संतकबीरनगर जिले के NH 28 सरैयां बाईपास स्थित नवीन सब्जी मंडी पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन पर चली गयी और ट्रक से टकरा गई। कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण हुई कि कार सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ एसपी ब्रजेश सिंह पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए सभी पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :