फ़ास्ट चार्जिंग व ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ Oneplus 8 में ग्राहकों को मिलेंगे ये जबर्दस्त फीचर

OnePlus 8 5G आज भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन गया हैं.  इसकी बिक्री ऐमेजॉन समेत कंपनी की वेबसाइट के जरिए होगी. ग्राहक इसे ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन और इंटरस्टेलर ग्लो वाले तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

OnePlus 8 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें एक 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है और 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है.

परफॉरमेंस के लिए OnePlus 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है, इसमें 5G चिपसेट X55 और Adreno 650 GPU लगा है. यह फोन OxygenOS बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करता है. फोन में लगी 4300 mAh की बैटरी Warp Charge 30T फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है, फुल चार्ज पर हैवी यूज़ पर यह फोन एक दिन आराम से निकाल देता है.

OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है. इसके राईट साइड में लगा अलर्ट स्लाइडर बटन सबसे ज्यादा इम्प्रेस करता है. इस बटन की मदद से डायरेक्ट रिंग, वाइब्रेशन और साइलेंट मोड पर जाने की सुविधा मिलती है.

Related Articles

Back to top button