हाल ही में भारतीय मार्किट में लांच हुई MG Gloster के दाम में कंपनी ने की इतने लाख की बढ़ोतरी

MG मोटर्स इंडिया की MG Gloster हाल ही में लॉन्च की गई थी. इस कार को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब कंपनी ने इस फुल साइज एसयूवी के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस बढ़ा दी गई है. इस कार की कीमतों में 20 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.

इससे पहले इसके टर्बो डीजल Super वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये थी, वहीं टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 35.38 लाख रुपये में खरीदा जा सकता था.एमजी भारत में ग्लॉस्टर को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च करेगी। एमजी ग्लॉस्टर को 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। एमजी ग्लॉस्टर के सभी वेरियंट 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हैं।

जहां एमजी ग्लॉस्टर का सुपर और स्मार्ट वेरियंट रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ है, वहीं शार्प और सैवी वेरियंट फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। एमजी ग्लॉस्टर में 7 ड्राइविंग मोड्स हैं, जो कि ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button