स्मार्टफोन लवर्स के लिए Micromax ने भारतीय मार्किट में लांच किये ये दो बजट फोन, जानिए इसका मूल्य
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने आखिरकार अपना नया iN मॉडल लॉन्च किया है. पिछले कुछ समय से कंपनी लगातार स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है और लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपना दो मॉडल बाजार में पेश कर दिया है.
कंपनी नया डिवाइस Micromax In Note 1 दो वेरियंट्स के साथ लेकर आई है। इस फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दूसरे, Micromax In 1B को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। दोनों डिवाइसेज फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशल साइट से खरीदे जा सकेंगे और इनकी सेल 24 नवंबर से शुरू होगी।
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। यह डिवाइस MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पावर्ड है और गेमिंग करने वाले यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस देगा। बात कैमरा सेटअप की करें तो इसके रियर पैनल पर AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा मॉड्यूल में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :