सोने-चांदी की वायदा कीमतों में देखने को मिली तेजी, यहाँ जानिए आज का गोल्ड रेट
घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने की कीमत मंगलवार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 1.62 फीसद या 806 रुपये की तेजी के साथ 50,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा 5 फरवरी, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 1.66 फीसद या 828 रुपये की तेजी के साथ 50,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी।
वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आने से सोने की सुरक्षित निवेश मांग घट गई. इससे सोने-चांदी के दाम लुढ़क गए. विदेशी बाजार में अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 4.9 फीसदी लुढ़क गया और 1855.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गया, जबकि गोल्ड स्पॉट 4.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1854.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. सोमवार को सोने के दाम 100 डॉलर टूट गए. कल शुरुआती कारोबार में सोने के दाम 1965.33 डॉलर प्रति औंस के आसपास थे.
सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी आई. अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 8 फीसदी उछलकर 42.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी तरह से अमेरिकी कच्चा तेल 9 फीसदी चढ़कर 40.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. कोरोना वैक्सीन की खबर से कच्चे तेल की मांग बढ़ने की संभावना है जिससे क्रूड के दाम चढ़े हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :