सुनील गावस्कर ने कोहली को मिले पितृत्व अवकाश पर खड़े किये ये सवाल कहा, ‘सबके लिए अलग नियम’
भारतीय टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में खिलाड़ियों के साथ व्यवहार को लेकर फिर से चर्चा में आ गए है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ भेदभाव की ओर इशारा किया है। गावस्कर का कहना कि टीम में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग नियम हैं।
दरअसल विराट कोहली को मिले पितृत्व अवकाश पर अब तक कई दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं. इसी बीच सुनील गावस्कर भी कोहली के इस निर्णय पर भड़क गए हैं.
उनका कहना है कि, बीसीसीआई दोहरा मापदंड इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ उन्होंने टी नटराजन का उदाहरण दिया. जो आपीएल के दौरान पिता बने थे. लेकिन अब तक अपने बच्चे को नहीं देख पाए हैं.
गावस्कर ने कहा, ‘जब आईपीएल प्लेऑफ चल रहा था, तब टी नटराजन पहली बार पिता बने थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के लिए बने रहने के लिए कहा गया था, लेकिन टीम के एक हिस्से के रूप में नहीं बल्कि एक नेट बॉलर के रूप में। घर लौटेगा और पहली बार अपनी बेटी को देखेगा। वहीं, कप्तान (विराट कोहली) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद वापस भारत जा रहे हैं।’
दरअसल नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. ये पहला मौका था जब नटराजन को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला था, वो भी ऑस्ट्रलिया जैसी टीम के खिलाफ.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :