सागर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के हाथ लगा एक नया सबूत, अब एक और पहलवान हुआ गिरफ्तार
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 दिन बाद सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चार मई को देर रात हुई घटना के बाद से फरार थे।
सूत्र के अनुसार पुलिस सुशील को हरियाणा और चंडीगढ़ की उन जगहों पर लेकर गई थी, जहां वह विवाद के बाद छिपे थे. छत्रसाल विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुशील कुमार सहित कई लोग सागर को डंडे आदि से मारते हुए नजर आ रहे हैं.
23 साल के सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ कि सिर पर किसी चीज से प्रहार किए जाने के बाद मस्तिष्क क्षति के कारण उनकी मृत्यु हुई. 23 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 दिन से फरार सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह 6 दिन की पुलिस कस्टडी में हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :