शेयर बाज़ार में आज देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स 400 अंकों से बढ़ा
वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और रिलायंस, इन्फोसिस तथा टीसीएस जैसे सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को कारोबार की शुरुआत में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 421.84 अंकों यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 36,454.90 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 123.25 अंकों यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 10,730.60 पर बना हुआ था। बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए टीके बनाने की दिशा में हो रही प्रगति से बाजार में रिकवरी आई।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 423.11 अंक यानी 1.17 प्रतिशत बढ़कर 36,456.17 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह 36,465.34 अंक की ऊंचाई को छू गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :