शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इन सरल ब्यूटी टिप्स को अपनाएं
शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर, इलेक्ट्रॉसिस और वैक्सिंग जैसे कई सारे तरीके हैं, जो मंहगे होने के साथ ही कई बार एलर्जी का कारण भी बन जाते हैं। लेकिन इन बालों को हटाने के कई सारे तरीके घर में ही मौजूद हैं, जो पूरी तरह से हाइजीनिक होने के साथ ही सस्ते भी होते हैं।
केला व दलिया
एवेंथ्रामैमाइड से भरपूर केला स्किन में जलन व खुजली की समस्या से निजात दिलाता है। इसमें दलिया मिलाकर आप फेस पर लगा सकते हैं। यह फेसपैक चेहरे से बालों को हटाने में मुख्य भूमिका निभाता है| 15 से 20 मिनट लगाने के बाद इसे वॉश कर लें|
पपीता व हल्दी है फायदेमंद
अनचाहे बालों को दूर करने के लिए कच्चे पपीते को छीलकर टुकड़े कर दें और उसके बाद पेस्ट तैयार कर लें। इसमें हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर लगायें। इसके बाद चेहरे को वॉश कर लें|
चीनी, नींबू, शहद का मिश्रण है लाभदायक
चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने के लिये नींबू का रस, चीनी व शहद मिक्स कर लें। यह पेस्ट 5 मिनट के लिए गर्म कर लें और फिर वैक्स की तरह उपयोग में लें। इसके बाद पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसे बालों वाली जगह पर यूज़ में लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :