विजय हजारे ट्रॉफी: मुंबई की टीम के लिए आई बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज़ हुए गंभीर रूप से चोटिल
मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ को रविवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया. मौजूदा टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी को उत्तर प्रदेश की पारी के 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी.
पृथ्वी की चोट कितनी गंभीर है फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन ये मुंबई के लिए बेहतर संकेत नहीं है. पृथ्वी इस वक्त सुपर फॉर्म में हैं. वो मुंबई ही नहीं बल्कि इस पूरे विजय हजारे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं. उन्होंने फाइनल से पहले खेले 7 मुकाबलों में 188.50 की बेमिसाल औसत से 754 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और 3 शतक जमाए हैं.
स्लिप में फील्डिंग करते हुए लगी चोट खुद पृथ्वी के निजी करियर के लिए भी सही नहीं है. दरअसल, ये चोट उन्हें तब लगी है जब उधर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. विजय हजारे की पिच पर रनों का एवरेस्ट खड़ा कर चुके पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदारों में थे. लेकिन, अब इस चोट के बाद लगता है कि उन्हें इंतजार करना पड़े.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :