लगातार 23वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं दिखा कोई बदलाव, जानिए नया रेट
गुरुवार सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार 23वां दिन है, जब पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि डीजल की कीमत आज 13वें दिन स्थिर बनी हुई है।
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.46 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 76.86 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 73.99 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 70.00 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 70.91 रुपये प्रति लीटर है.
पटना पेट्रोल 73.73 रुपये और डीज़ल 76.10 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.17 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज सुबह चेंज किए जाते हैं। रोजाना सुबह छह बजे ये कीमतें अपडेट हो जाती हैं। वहीं अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में घर बैठे पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। SMS करने के लिए RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :