लखनऊ :मध्यप्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टण्डन का निधन..

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। लालजी टंडन बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इन दिनों लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर पिता के निधन की जानकारी दी। लालजी टंडन के निधन पर सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है।

1962 से शुरू किया सफर

लखनऊ के रहने वाले लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। वह कई बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे थे। टंडन 1962 में लखनऊ नगर निगम के सदस्य चुने गए थे और नगर निगम में ही वह भारतीय जनसंघ सभासद दल के नेता रहे थे। इसके बाद भारतीय जनसंघ की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष रहने के बाद वह आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में भी रहे।

टंडन 1978 में पहली बार उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के लिए चुने गए और इसके बाद भी वह इस सदन के लिए निर्वाचित होते रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों में कई अहम ओहदों की जिम्मेदारी भी संभाली। टंडन 2009 में 15 वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे।J

Related Articles

Back to top button