लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा..
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे कट 148 पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस एक्सप्रेस वे के नीचे गिरी, हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर, 40 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल।
मुख्यमंत्री ने जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया
सभी घायलों का समुचित उपचार कराया जाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यूपी के कन्नौज जिले से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ़्तार प्राइवेट स्लीपर बस और जायलो गाडी की भीषण में 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 13 को सैफई मेडिकल कालेज 18 को कन्नौज मेडिकल कालेज 4 को सौरिख सामुदायिक केंद्र इलाज के भेजा गया है 15 मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे के आसपास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे कट 147 पर दरभंगा बिहार से फरीदाबाद जा रही स्लीपर बस और जायलो कार में भिड़ंत हो गयी। हादसा में दोनों गाड़िया एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के भिजवाया। एसडीएम गौरव शुक्ल ने बताया की घटना में 5 लोगो की मौत हुयी है घायलों को उपचार के लिए अलग अलग भेजा गया है। घटना की कारणों की जांच चल रही है। वही बस में यात्रा कर रहे एक मामूली घायल ने घबड़ाते हुए बताया की वह सो रहा था कि तभी बस कुलाटी खाने लगी सब लोग कांच तोड़ कर बाहर निकलने लगे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :