लखनऊ:राजधानी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन..
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ जारी है इन्दिरानगर के पिकनिक स्पॉट जंगल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होगई रोकने के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्यावाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकी दूसरा भागने में कामयाब रहा मुठभेड़ के दौरान 25हज़ार का इनामी कृष्णा अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
राजधानी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन
n
‘ लगातार जारी है. इसी कड़ी में लखनऊ के इंदिरा नगर थाना पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट पड़ी. देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कृष्णा अवस्थी नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश कृष्णा पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल और तमंचा बरामद किया गया है. वहीं, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और लगातार फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है…..
वही मौके पर पहुंची डीसीपी नॉर्थ शालिनी सिंह ने बताया कि सीतापुर से 25000 का इनामी बदमाश के साथ इंदिरा नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ हुई जिसमें कृष्णा अवस्थी नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है चेकिंग के दौरान बिना नंबर की गाड़ी आ रही थी जिसको संदिग्ध समझते हुए रोका गया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में कृष्ण अवस्थी नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी बल्कि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में लगातार कांबिंग जारी है गिरफ्तार किए गए बदमाश के ऊपर सीतापुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं घायल बदमाश को उपचार के लिए भेज दिया गया है साथ ही साथ पुलिस टीम घायल बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :