रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
लोनी पुलिस ने शुक्रवार को पुश्ता रोड के पास जीवन गेट के सामने से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.यह दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंतरराज्य स्तर पर बरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर शिकार बनाते थे.
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीणों नीरज जादौन ने दावा करते हुये बताया कि यह गिरोह अभी तक एनसीआर सहित दूसरे प्रदेशों के तीन सौ से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.
इनके पास से 20 रेलवे की मुहर, रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र व चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजे जाने वाले पत्र बरामद हुए है.पकड़े गए आरोपितों में दिल्ली वजीराबाद निवासी विकार तथा कृष्ण नगर आजाद नगर निवासी सचिन हैं.
जादौन ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि इनका तीसरा साथी हितेश है, जो नागपुर का रहने वाला है और वहीं इन्हें फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता था.उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को ठगने वाला संगठित गिरोह है.
जो बेरोजगार युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र, चिकित्सा जांच के लिए फर्जी कॉल लेटर तथा फर्जी तरीके से खून की जांच आदि के नाम पर रुपये ठगते थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :