राहत इंदौरी का शेर साझा कर इस कॉमेडियन ने उन्हें नम आँखों से किया याद…
भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 70 वर्ष की उम्र में राहत इंदौरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे.
इंदौर के कलेक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है. राहत इंदौरी ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर जबरदस्त शायरी सुनाते नजर आ रहे हैं.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी राहत इंदौरी साहब ने दो बार शो का आकर्षण बढ़ाया था. कपिल ने सोशल मीडिया पर दिग्गज कवि को याद करते हुए उनकी एक मशहूर शायरी साझा की है.
कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अफ़वाह थी कि मेरी तबीयत ख़राब है, लोगों ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया. दो गज ही सही, मेरी मलकियत तो है ए मौत, तूने मुझे ज़मींदार कर दिया.”
राहत इंदौरी ने पिछले साल जुलाई के महीने में कपिल शर्मा शो में भाग लिया था. इससे पहले, वह वर्ष 2017 में शो के अतिथि भी बने थे. कपिल के शो में, राहत ने अपनी कविता के साथ ऐसा माहौल बनाया कि वहां मौजूद हर कोई उनकी आवाज़ में डूब गया. राहत साहब उर्दू के शायर थे और प्रोफेसर और चित्रकार भी थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :