योगी के पैरो में ANI का पत्रकार

जब हम पत्रकारिता की बात करते है ,तो पहला शब्द हमारे दिमाग में आता है वो है “निष्पक्ष “.पत्रकार वह व्यक्ति  जो हमेशा निष्पक्ष होके  अपनी बात को जनता के सामने रखे और उन तक वो सच पहुंचाए जिस तक जनता खुद नहीं पहुच सकती है।

पर आज कल पत्रकारिता का मतलब  बदलता हुआ नज़र आ रहा  है ,कुछ पत्रकारों की वजह से पहले भी मीडिया जगत के लोगो पर कई बार थू -थू  सुनने को मिली है  और आज भी हमें अक्सर सुनाई दे जाती है।

कुछ  पत्रकारों और मीडिया चैनल की वजह से आज हमारे समाज की ऐसी धारणा   बन चुकी है  ,की जिसको देखो मीडिया को बिका हुआ ही समझती है , वो मीडिया आज कल गोदी मीडिया  के नाम से प्रचलित है।

हाल ही में पत्रकारिता जगत का एक और ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया  है जहा देश और विदेश के जाने माने  संस्थान  के रिपोर्टर सीएम योगी अदित्यनाथ  के पैर छूते  नज़र आ रहा  है।

पैरो में पड़ते ANI  के रिपोर्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और लोग अलग अलग तरीके से उस पर अपनी प्रक्रिया दे रहे है।

समाजवादी पार्टी से अब तक 30,000  लोग  प्रतिकिया दे चुके है , जब की 20000  से अधिक लोग इसको रीट्वीट कर चुके है।

पत्रकार की ऐसी  हरकत काफी शर्मनाक है , आज हमको ज़रुरत है ऐसे पत्रकारों को मीडिया के निकालने की जिनकी वजह से मीडिया पर एक बड़ा धब्बा लग  रहा है।

ट्विटर पर बायकाट ANI  काफी ज़ोरो से चल रहा है लोग ट्वीट करके इसपर अपनी प्रतिकिया दे रहे है।

 

जनता की प्रतिकिया कुछ यू रही 

Chaudhary Rohit Singh Yadav
@BeingRohitYadav

Replying to

and

Related Articles

Back to top button