योगीराज में मौत बन के मंडरा रहे आवारा जानवर, सांड के हमले से युवक की हालत गंभीर

 

झांसी – प्रदेश में आवारा जानवर लोगो के लिए मौत बन के घूम रहे है , उत्तर प्रदेश के बड़े से बड़े शहरो में आवारा जानवर लोगो पर हमला करते हुए आए दिन दिख जाते है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है , जिसमे  दो आवारा जानवर एक युवक पर  हमला कर पैरो तले कुचलते नज़र आ रहा है, वायरल वीडियो झांसी का बताया जारा है और वीडियो में युवक की हालत गंभीर  बताई जा रही है .

बता दे की सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवारा जानवरो को पकड़ने के लिए पहले भी आदेश दिए थे।

क्या दिया गया था आदेश ?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  में प्रदेश के सभी डीएम को 10 जनवरी तक आवारा जानवरो को पकड़वा कर गो-संरक्षण केंद्रों में पहुंचाए जाने का सख्त फरमान जारी किया था, लेकिन प्रदेश की बेलगाम नौकरशाही अब सीएम के सख्त निर्देशों को भी तवज्जो नही देती है. आलम यह है कि खेत से लेकर सड़क तक झुंड बनाकर छुट्टा घूम रहे ये आवारा जानवर फसलों का नुकसान कर किसान को तो बर्बाद ही कर रहे है, इसके अलावा राहगीरों के जान पर भी आफत बनकर टूट रहे है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज झांसी के उन्नाव गेट मोहल्ले से सामने आया है, जहाँ आवारा सांड एक युवक पर कुछ इस तरह हमला कर रहा है कि बचाव में आगे आने वालों को भी पीछे हटना पड़ा। गनीमत रही की लोग साहस दिखाते हुए इस आवारा सांड से सीधा मुकाबला कर उस युवक को बचाने में कामयाब रहे है। बताया जाता है कि सांड के बार-बार किये गए हमले से युवक की हालत बेहद गंभीर हो गई है, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवारा सांड के हमले का यह वीडियो 14 फरवरी का बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और जिला प्रशासन की खूब फजीहत भी हो रही है!

Related Articles

Back to top button