यूपी सरकार के बेस्ट अफ़सर निकले सबसे भ्रष्ट, 700 करोड़ के लिए इन IAS अफ़सरों पर गिरी गाज
पंचायती विभाग में 700 करोड़ घोटाले का मामला
IAS अफ़सर रहे अनिल कुमार दमेले के ख़िलाफ़ FIR के आदेश
निदेशक पंचायती राज रहे है IAS अनिल कुमार दमेले
IAS विजय किरण आनंद पर सरकार की मेहरबानी
IAS विजय किरण आंनद भी रहे है पंचायती विभाग के निदेशक
IAS अनिल दमेले ने ग्राम पंचायतों को जारी किया था प्रथम क़िस्त 305 करोड़ ₹
IAS विजय किरण आनन्द ने जारी किया था सेकेंड क़िस्त 395 करोड़
IAS अनिल पर कार्यवाही, IAS विजय किरन पर आख़िर मेहरबानी क्यों
विजलेंस की जांच रिपोर्ट में दोनों IAS अफ़सर थे दोषी
विजलेंस ने शासन को निर्णय लेने का दिया था अधिकार
दोनों IAS अफ़सरो ने अपात्र पंचायतों को परफार्मेंस ग्रांट प्रदान किया था
IAS अनिल कुमार दमेले 33 वर्ष की सेवा के बाद हो चुके है रिटायर्ड
2001 बैच के IAS अफ़सर अनिल दमेले 1983 बैच के PCS अफ़सर है।
यूपी सरकार में बेस्ट अफ़सर वाले निकले सबसे भ्रष्ट, पाए गए दो दोषियों में सेवानिवृत्त आईएएस पर एफआईआर के निर्देश और आईएएस विजय किरन आनंद पर मेहरबानी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :