मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी सफलता ,अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़
मुज़फ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने , माता वाली गली दक्षिणी खालापार से अवैध असला तश्कर अभियुक्त कुँवर पुत्र अखलाक को गिरफ्तार किया जिससें भारी मात्रा में अवैध असला, खोखा कारतूस व असला बनाने के उपकरण बरामद हुए.
प्रदेश के तेज़ तर्राक आईपीएस अभिषेक यादव के नेतृत्व में अपराध पर रोक लग रही है, जब से मुज़फ्फरनगर में अभिषेक यादव की तैनाती हुई तब से अपराधियों में खौफ बना हुआ है , और अपराध में काफी गिरावट आई है ।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अखलाक है।
क्या क्या किया गया बरामद
1. 02 पिस्टल 32 बोर
2. 07 तमंचा देशी 12 बोर
3. 01 तमंचा देशी 315 बोर
4. 03 नाल 315 बोर
5. 02 नाल 12 बोर
6. 01 बाँडी व बट देशी बन्दूक
7. 12 कारतूस जिन्दा .22 बोर
8. 26 कारतूस जिन्दा 315 बोर
9. 03 कारतूस जिन्दा 12 बोर
10. 55 खोखा कारतूस 315 बोर
11. 04 खोखा कारतूस 32 बोर
12. 01 खोखा कारतूस 12 बोर
13. 86 बुलट अलग-अलग बोर
14. 10 सीसी बम्ब
15. तमंचा बनाने के उपकरण-ड्रील मशीन, प्लास, पेचकश, हथौडे, लोहे के ब्रश, रेती आदि।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :