महंगी सिल्क की साड़ी सालों-साल बनाए रखे नई जैसी, बस इन टिप्स का करें प्रयोग

सिल्क साड़ी पहनने में जितनी सुंदर दिखती हैं, इनकी देखभाल उतनी ही मुश्किल होती है. अगर आपको सिल्क साड़ी की देखभाल का सही तरीका मालूम है तो आप अपनी सिल्क साड़ी को सालों तक पहन सकती हैं. सिल्क की साड़ी की देखभाल कैसे करें? आइए, हम आपको बताते हैं.

जब भी किसी मौके पर आप सिल्क की साड़ी पहने तो इसको जब उतारना हो, तो उतारने के फ़ौरन बाद अलमारी में न रखें. साड़ी को खोलकर साफ़ जगह पर कुछ देर के लिए पंखे की हवा में रखें जिससे पसीना या किसी भी तरह की नमी साड़ी में न रहने पाए. वरना साड़ी खराब हो सकती है और इस पर निशान पड़ सकते हैं.

सिल्क की साड़ी को स्चार्ट करने के लिए लिक्विड गम का इस्तेमाल करें. सिल्क साड़ी• पर लगे दाग़-धब्बे हटाने के लिए हार्ड केमिकल्स का इस्तेमाल करने की बजाय प्रो़फेशनल स्टेन रिमूवल का इस्तेमाल करें. सिल्क साड़ी से रंग छूटने का भी डर होता है, इसलिए पानी में भिगोने से पहले साड़ी को कॉर्नर पर भिगोकर इस बात की जांच कर लें.

सिल्क की साड़ी जब भी पहने तो इसको वापस अलमारी में रखने से पहले ड्राईक्लीन ज़रूर करवाएं. जिससे इसकी चमक लम्बे समय तक बनी रह सकेगी और ये नई जैसी दिखेंगीं. इन साड़ियों को कभी भी घर में धोने की गलती न करें.

साड़ी को हमेशा किसी कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें या किसी कॉटन की साड़ी में रखें. कॉटन की साड़ी या कपड़ा न होने की स्थिति में आप इन साड़ियों को खाकी कागज़ में लपेटकर रख सकती हैं.

Related Articles

Back to top button