भोले बाबा की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ती ,जाने कहाँ और कितनी ऊंची है प्रतिमा

वैसे तो भगवान शिव की विश्व में कई विशालकाय प्रतिमाएं हैं, लेकिन नेपाल में जो मूर्ति स्थापित है उससे ऊंची भोले बाबा मूर्ति के बारे में अभी तक अज्ञात है।

नेपाल के सांगा, जिले भक्तापुर की यह मूर्ती अपने आप में ही अद्बुध है, यहां के मंदिर को कैलाशनाथ महादेव मंदिर कहा जाता है, इस मूर्ति की ऊंचाई 45 मीटर यानी लगभग 143 फुट ऊंची है.

खड़ी मुद्रा में इस मूर्ति का निर्माण कार्य 2004 में शुरू हुआ था और 2010 में यह मूर्ति बनकर तैयार हुई और 21 जून 2011 को इस मूर्ति का अनावरण किया गया,इस मूर्ति को धनराज जैन परिवार ने लगभग 11 करोड़ की लागत से बनवाया था, श्री मनुराम वर्मा और नरेश कुमार वर्मा मूर्तिकार थे, इस मंदिर की विशालता को देखना बहुत अद्भुत है।

Related Articles

Back to top button