भारत में लांच हुई Lexus LC500h, जानिए ये है कीमत

LC500h में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है।इसमें 3.6-लीटर V6 पेट्रोल इंजन है, जो 300hp का पावर और 348Nm टॉर्क जेनरेट करता है।इसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 180hp का पावर जेनरेट करते हैं।

इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 354hp है।यह कार 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।लेक्सस एलसी500एच का लुक बेहद शानदार है।

कार के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं।कार में 10.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10-तरफ पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।लेक्सस की इस ग्रैंड टूरर कार की डिलिवरी मार्च में शुरू होगी।

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Lexus ने भारत में अपनी शानदार ग्रैंड टूरर LC500h लॉन्च कर दी है। यह शानदार कार अभी तक 68 देशों में उपलब्ध थी। अब भारत 69वां देश है, जहां कंपनी ने इसकी बिक्री शुरू की है। आइए जानते हैं Lexus LC500h के खास फीचर्स और कीमत के बारे में….

Related Articles

Back to top button