भारत में आईपीएल 13 आयोजित करने के लिए BCCI ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 13वां एडिशन यूएई (IPL in UAE) में आयोजित करवाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार टूर्नमेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाना है। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें इस टूर्नमेंट को यूएई में ले जाने से रोकने की बात कही गई है।

अभिषेक लागू ने खुद को एक क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए याचिका में कहा कि आईपीएल बीसीसीआई की आय का मुख्य स्रोत है. इसलिए IPL 2020 का आयोजन यूएई की जगह भारत में होना चाहिए.

याचिका में कहा गया है, ‘आईपीएल कोई चैरिटी इवेंट नहीं है। कोरोना वायरस ने सभी तरह के व्यापार के लिए मुश्किलें पैदा की हैं। आईपीएल को भारत में करवाने से अर्थव्यवस्था को काफी लाभ होगा जिसकी देश को फिलहाल बहुत ज्यादा जरूरत है।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन पहले 29 सितंबर से होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने दो अगस्त को टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने की घोषणा की थी.

Related Articles

Back to top button